Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के एक मिल में आटा और गेहूं चोरी कर रहे हैं दो लोगों को मिल मलिक के द्वारा रंगे हाथ पकड़ लेने का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बाद मिल मालिक के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना देते हुए दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, गिरफ्तार लोगों में अतुल तिवारी पिता बच्चा तिवारी एवं रामबाबू चौहान पिता लल्लन चौहान ग्राम हाटा के निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत हाटा में स्थित झीलपत साह के मिल में बीते कुछ दिनों से अनाज की चोरी हो रही थी, दुकानदार के द्वारा नजर बनाए रखा जा रहा था, तभी अतुल तिवारी एवं रामबाबू चौहान को अनाज चुराते हुए उनके द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया इसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया अनाज चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दुकानदार के द्वारा पकड़े गए दोनों लोगों को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।