Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में बुधवार की शाम 7 बजे के करीब पिकअप से मार्बल उतारने के दौरान पूरा मार्बल गृह स्वामी के ऊपर गिर जाने का मामला सामने आया है जिस कारण गृह स्वामी की मार्बल के नीचे दबने से इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय गणेश चौरसिया के 50 वर्षीय पुत्र विजय चौरसिया के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय चौरसिया का हाटा नगर पंचायत आजाद चौक के समीप बर्तन एवं फाइबर के कुर्सी टेबल का दुकान है बुधवार की शाम 7 बजे, घर में चल रहे कार्य में उपयोग के लिए एक पिकअप मार्बल मंगवाया गया था बताया जा रहा है रात के पहर कोई लेबर ना मिलने से विजय चौरसिया अपने पुत्र के साथ मार्बल को उतारने का प्रयास करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप पर नीचे बांस बिछाया गया था, जिसके ऊपर मार्बल रखा हुआ था, मार्बल उतारने के प्रयास के दौरान बांस पर से पूरा मार्बल सरक कर विजय चौरसिया के सीने के ऊपर गिर गया, अचानक हुई घटना के बाद अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई जिनके द्वारा बारी-बारी करके मार्बल हटाते हुए मार्बल के नीचे दबे विजय चौरसिया को बाहर निकाला गया और तत्काल चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां जांच में चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।