Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में पुलिस द्वारा गुप्त के सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सतौना पुल के समीप से हेरोइन बेच रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 46 पुडी़या हेरोइन एक मोबाइल एवं हेरोइन बेचने में प्राप्त हुए 1300 नगद बरामद कर हेरोइन बेचने में उपयोग किए जाने वाले बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ सुनील कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी नगर पंचायत हाटा के तीन युवक सतौना पुल के समीप हेरोइन बेच रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई, पुलिस को देखकर बाइक से तीन लोग मौके पर से भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम विशाल कुमार पिता महेंद्र साह बताया जिसके जेब से 46 पुड़िया हीरोइन बरामद हुआ।
जिसकी कुल मात्रा 10.3 ग्राम है, जबकि दूसरा हेरोइन बेचने में संलिप्त अंकित श्रीवास्तव पिता अरुण श्रीवास्तव हाटा वार्ड संख्या 9 का निवासी है जबकि तीसरे धंधेबाज का नाम सत्यम पांडे पिता इंद्रासन पांडे है जो हाटा बाजार का निवासी हैं, जांच के दौरान मोबाइल और पैसा भी बरामद किया गया जिन्हें गिरफ्तार कर थाना पर आने के बाद पूछताछ करते हुए अन्य और जानकारियां ली जा रही है, कि उनके द्वारा हेरोइन कहां से लाया जाता है हेरोइन बेचने में हाटा में और कौन-कौन लोग सम्मिलित हैं सहित अन्य जानकारियां, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।