Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब कार पर सवार बुजुर्ग एवं बुजुर्ग के बेटा एवं बहू को बाइक सवार कुछ लोगों के द्वारा जमकर मारपीट की गई, मारपीट के दौरान कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं महिला के हाथ में लिए पर्स को भी लोगों ने छीन लिया जिसमें 40 हजार रुपए नगद थे, यह पूरा घटनाक्रम हाटा बाजार महावीर चौक के पास घटित हुई, मगर इस दौरान स्थानीय किसी भी लोगों के द्वारा उन बदमाशों के द्वारा बुजुर्गों के साथ की जा रही मारपीट कार में किए जा रहे तोड़फोड़ में बीच बचाव नहीं किया गया लोग मूकदर्शक बनकर देखते रह गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के निवासी नथुनी पांडे पिता स्वर्गीय चमरू पांडे के द्वारा बताया गया कि इनके छोटे पुत्र की शादी है, जिसकी खरीदारी के लिए यह अपने दो बेटा और बहु एवं एक परिवार के ही अन्य सदस्य के साथ हाटा बाजार पहुंचे थे। महावीर चौक की तरफ से गुजरते हुए रास्ते में काफी भीड़ थी।
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
कार को आगे बढ़ाने के क्रम में कार के आगे खड़े एक मोटरसाइकिल के चक्के में पीछे से कार हल्की सी सट गई, जिसे लेकर बाइक पर सवार दोनों युवक गुस्से से उतरे और गाली गलौज करने लगे, जब इनके पुत्र के द्वारा विरोध किया जाने लगा तो उक्त दोनों बाइक चालक फोन करके अपने कुछ अन्य और मित्रों को बुला लिया, जिसके बाद इनके साथ इनके पुत्र अच्चिदानंद पांडे व पुत्र सुनील पांडे के साथ एवं अच्चिदानंद पांडे की पत्नी रेखा देवी के साथ लोगों के द्वारा मारपीट किया जाने लगा।
- शादी का झांसा देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, केस करने पर जान मारने की धमकी
- पीएम जमुई को देंगे बड़ा सौगात 8500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
मारपीट करने वाले लोगों के द्वारा ही इनकी बहू के हाथ से हैंड पर्स छीन लिया गया, उस पर पर्स में 40 हजार रुपए नगद थे, इतना सब के बाद भी उन लोगों का मन नहीं भरा तो सभी लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसमें आगे एवं पीछे का शीशा टूट गया है, काफी देर तक मारपीट एवं गाली-गलौज करने के बाद सभी लोग बाइक से भाग निकले तब तक किसी के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दे दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ यह सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे हैं।
- पत्नी के साथ ससुराल में मेला देखने गए युवक को अपराधियों ने गोली मार किया घायल
- अपराधियों ने भाजपा नेता जयप्रकाश निराला को मारा गोली, स्थिति गंभीर
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया बाजार में कुछ लोगों के द्वारा झगड़ा झंझट की बात सामने आई है, उनके द्वारा वाहन को भी छतिग्रस्त किया गया है कार को चैनपुर थाना लाया गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।