कैमूर (बिहार): नगर पंचायत हाटा में रविवार को आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बकरी चराकर घर लौट रहे एक युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर जब उसकी मां और बहन बीच-बचाव के लिए पहुंचीं, तो आरोपितों ने दोनों के साथ भी मारपीट की, जिससे वे घायल हो गईं, पीड़ित परिवार ने इस संबंध में चैनपुर थाना में आवेदन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में विनोद पाल, पिता सिपाही पाल, निवासी ग्राम हाटा, ने बताया कि उनका पुत्र राहुल बकरी चराकर लौट रहा था। इसी दौरान सोयन गिरी, पिता कुबेरनाथ गिरी, ने उसे रोककर पिटाई कर दी। शोर सुनकर जब पत्नी गीता देवी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं, तो आरोपित ने छत से ईंट फेंककर उन्हें घायल कर दिया। झगड़ा शांत कराने पहुंची बेटी के साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद सभी घायल थाना पहुंचे, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद पुलिस को आवेदन सौंपा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।


