Bihar, कैमूर (चैनपुर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में रात गाड़ी हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और लूटपाट तक की नौबत आ गई। पीड़ित अनूप कुमार, पिता भिक्की प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनूप कुमार के अनुसार, रात करीब 8 बजे वह हाटा मध्य विद्यालय के पास स्थित सतेंद्र गौड़ की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर चाऊमीन खा रहे थे। इसी दौरान संदीप यादव उर्फ बादाम यादव, उसका भाई सुदामा यादव (एजेंट) दोनों के पिता गोपाल यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी हटाने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
अनूप कुमार ने चाऊमीन खाने के बाद गाड़ी हटाने की बात कही तो संदीप और सुदामा यादव ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान सुदामा यादव ने कट्टा दिखाकर उनके गले से करीब 15 ग्राम का सोने का चेन भी छीन लिया।
घटना के दौरान वहां भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद दोनों आरोपी कट्टा लहराते हुए फरार हो गए।
इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है।