Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है, सभी लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शराब तस्करी व उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार जांच अभियान एवं छापेमारी जारी है, इसी क्रम में सतौना पुल के समीप से जांच के दौरान रणजीत सिंह पिता बद्री सिंह एवं राजेश सिंह पिता मुराहू सिंह दोनों ग्राम सइथा थाना सोनहन प्रभाकर सिंह पिता किशुन देव सिंह खरौंझा जिला चंदौली एवं बसावन कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन के निवासी का नाम शामिल है।
वही राजन कुमार पिता वकील राम जो ग्राम बारे भभुआ के निवासी हैं हाटा तीनमूहानी के समीप से गिरफ्तार हुए हैं, मनीष गुप्ता पिता कपिल देव गुप्ता ग्राम इलिया चंदौली जिन्हें चैनपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है, वहीं भोला राजभर पिता स्वर्गीय मंगस राजभर और प्रभु राजभर पिता स्वर्गीय नरेश राजभर जो कि दोनों ग्राम बढौ़ना के निवासी हैं इन्हें शराब के नशे में घटमापुर से गिरफ्तार किया गया है, जांच अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से सभी लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच करवाया गया, वहां भी शराब पीने की पुष्टि हुई सभी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।