Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में मंगलवार की शाम विद्युत विभाग के एक मीटर रीडर के द्वारा बाइक खड़ी कर अपने कमरे से महज 15 मिनट के अंदर लौटने पर चोरों के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर युवक के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए पीड़ित युवक सतेंद्र कुमार यादव पिता संत विलास यादव ग्राम पांडे बम्हौर थाना मोहनिया के द्वारा बताया गया कि यह बिजली विभाग के प्रशाखा चांद के पंचायत लोहदन के मीटर रीडर है, हाटा पेट्रोल टंकी के सामने टेंगच्चू सिंह के कटरा में किराए का मकान लेकर रहते हैं, मंगलवार की शाम 5:30 बजे के करीब अपने कमरे पर आए और गली में गाड़ी खड़ी करके मात्र 15 मिनट के लिए अपने रूम पर गए।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
जब 15 मिनट में वापस आए तो इनकी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 H 7213 चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी, जब इनकी बाइक मौके पर नहीं दिखी तो इनके द्वारा आसपास काफी लोगों से पूछताछ की गई, मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिला जिसके बाद इनके द्वारा अपने स्तर से बाइक को काफी समय तक खोजबीन की गई, मगर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ जिसके उपरांत इनके द्वारा चैनपुर थाने में पांच जनवरी को शिकायत की गई है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
हालांकि बाइक चोरी पता लगाने के लिए इनके द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज वगैरह भी जांच करवाए गए, जिसमें बाइक चोरी करके ले जाते हुए तो देखा गया मगर उक्त बाइक किसके द्वारा चोरी की गई यह पहचान नहीं हो सकी।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी होने की घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में जांच की जा रही है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

