Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के सतौना पुल से महज 500 मीटर पूरब बीते रात ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक की पहचान नगर पंचायत हाटा के निवासी राजवंश चौरसिया के 32 वर्षीय पुत्र जियूत चौरसिया के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जियूत चौरसिया ग्राम सरैया में किसी के यहां पार्टी में सम्मिलित होने के लिए गए थे, वापसी के दौरान सतौना पुल से लगभग 500 मीटर आगे पूरब की तरफ मुख्य मार्ग में एक ट्रक खड़ी थी और उस ट्रक के लोग वही पर खाना बना रहे थे, पश्चिम की तरफ से आ रहे जियूत चौरसिया की बाइक सामने से अचानक एक गाड़ी आ जाने के कारण उस गाड़ी से बचने के लिए बाई तरफ बाइक को मोड़ लिया गया और बाइक सीधा ट्रक से टकरा गई और जियूत चौरसिया गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं पर गिर गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया, चांद थाना क्षेत्र के ग्राम दीवाने के पास जियूत चौरसिया किसी के साथ पार्टनरशिप में राइस मिल खोल रहे है, उस राइस मिल में चल रहे कार्य को देखने गए थे, रात 8 बजे के करीब वापस आ रहे थे, उस दौरान दुर्घटना घटित हुई 8:45 पर घर के परिजनों को इसकी सूचना मिली।
घटनास्थल इनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर थी, लोग पैदल ही वहां दौड़ते हुए गए 8:49 के करीब में वहां पहुंचे तो गंभीर रूप से घायल जियूत चौरसिया को स्थानीय लोगों के द्वारा बगल में स्थित एक निजी चिकित्सालय के चौकी पर सुलाया गया था, दुर्घटना स्थल पर कोई भी ट्रक खड़ी नहीं थी, तत्काल लोगों के द्वारा निजी वाहन से भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं इस मामले में चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना लगभग 9:45 बजे के आसपास रात में इन्हें मिली जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक घायल को लोगों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद उनके द्वारा तत्काल भभुआ सदर अस्पताल पहुंचा गया और स्थिति का जायजा लिया गया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया था इसके बाद उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतक युवक के परिजनों के द्वारा किसी तरह कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक 32 वर्षीय जियूत चौरसिया का विवाह हो चुका है अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं सबसे बड़े एक भाई हैं जो बाहर रहकर काम करते हैं दूसरे नंबर पर एक बहन है जिनकी शादी हो गई है तीसरे नंबर पर यह थे, चौथे नंबर पर एक बहन है जिनकी शादी करनी अभी शेष है वही मृतक युवक का 5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, दो बच्चियां एवं एक बच्चा है, अचानक हुए इस हादसे से मृतक की पत्नी सहित पूरा परिवार सदमे में है।