Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में दवा खरीदने आए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत चैनपुर थाना में दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित मुराद खां, पिता स्वर्गीय जियाउद्दीन खान, ग्राम सिरसी ने बताया कि 24 नवंबर 2025 की रात करीब 7:30 बजे उनका पुत्र अरबाज खान पैशन प्रो (ब्लू रंग) बाइक लेकर हाटा बाजार दवा लेने गया था। दवा लेकर लौटने पर उसने पाया कि जहाँ उसने बाइक खड़ी की थी, वह वहाँ से गायब थी।
आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। घर लौटकर युवक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मुराद खां ने भी अपने स्तर से बाइक खोजने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अंततः उन्होंने चैनपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले से संबंधित आवेदन दिया।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।



