Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा बाजार में सामान खरीदने आए एक व्यक्ति की अचानक सड़क पर चलते हुए गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना ले जाया गया है, मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम रमौली के निवासी 65 वर्षीय कन्हैया साह केशरी पिता स्वर्गीय बैद्यनाथ साह केशरी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक कन्हैया केसरी बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आए हुए थे हाटा पोखरा बस स्टैंड के तरफ से ठाकुरबाड़ी मंदिर होते हुए शाम 5:00 बजे के करीब जा रहे थे, तभी अचानक गिर गए स्थानीय लोगों के सहयोग से ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप लाकर बिठाया गया, मगर तब तक उनकी मौत हो गई, मृतक व्यक्ति कहां के हैं इसकी पहचान करने के लिए जब तलाशी ली गई तो जेब में 840 रुपए नगद पाए गए मगर पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था, इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा फोटो खींचकर इंटरनेट पर डाला गया, जिसके बाद हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान की गई।
जानकारी देते चेयरमैन हाटा रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रहा था, जिसकी पहचान इनके द्वारा किया गया, वह ग्राम रमौली के कन्हैया केसरी थे ग्राम रमौली में ही उनका परचून का दुकान है सामान खरीदने के लिए बाजार आए हुए थे, अचानक गिरकर मौत हो गई मौत किन कारणों से हुई है यह पुष्टि नहीं हुई है चेयरमैन के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए चैनपुर थाने को सूचना दी गई।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया, अचानक गिरकर मौत की सूचना मिली मौके पर पुलिस को भेज कर शव को कब्जे में लेते हुए, परिजनों को सूचना दी गई हार्ट अटैक से मौत होने की लोगों द्वारा संभावना जताई जा रही थी शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।