Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में नए वार्डों के गठन के लिए किए जा रहे हैं परिसीमन निर्धारण का कार्य संपन्न हो गया है, जिसके उपरांत नजरी नक्शा सहित प्रत्येक वार्डों में कितनी जनसंख्या है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट चैनपुर बीडीओ के द्वारा जिला में सौंपी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत हाटा में पूर्व से कुल 15 वार्ड थे, नगर पंचायत घोषित होने के उपरांत उन्हें 11 वार्डों में तब्दील किया जाना था, जिसे लेकर जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आधार पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के संयुक्त बैठक में 3 टीमों का गठन करते हुए हाटा के परिसीमन निर्धारण का कार्य प्रारंभ करवाया गया, और 11 वार्डों में क्षेत्र तब्दील करते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट चैनपुर बीडीओ एवं चैनपुर अंचल आर ओ सहित जिला से आए पदाधिकारियों को टीम के द्वारा सौंपी गई थी जिसके उपरांत सभी पदाधिकारियों के द्वारा इसकी समीक्षा की गई जिसके उपरांत फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई है, नगर पंचायत में शामिल गांवों में अवखरा, सरपनी दुबे के सरैया, हुमायूमर्दन, हाटा एवं करवंदिया शामिल है।
- मोहनिया में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराया सीएनजी ऑटो, चालक की मौत, महिला सहित तीन घायल
- मुठानी स्टेशन पर 47 मीटर रेलवे केबल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ भभुआ व सीआईबी डीडीयू की संयुक्त कार्रवाई
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद ने बताया परिसीमन निर्धारण के उपरांत वर्ष 2011 जनगणना के जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक वार्ड में कितनी जनसंख्या है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है, इसके साथ ही नजरी नक्शा तैयार किया गया है, जिसे इनके द्वारा कैमूर उप निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया है।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
11 फरवरी को जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा नवगठित नगर पंचायत हाटा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) की गठन कर विहित प्रपत्र छह में प्रारूप का प्रशासन किया गया है प्रारूप प्रकाशन के उपरांत जिला पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट्ट एवं कैमूर के वेबसाइट सहित हाटा नगर पंचायत के पास सूचना पट्ट पर इसकी सूची लगाई गई है।
नोडल पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर के द्वारा बताया गया हाटा नगर पंचायत के वार्डों का गठन करते हुए सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जिस किसी को भी इस पर आपत्ति हो वह लोग 24 फरवरी तक भभुआ एवं नगर पंचायत हाटा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद

