Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में चुनाव संपन्न होने के उपरांत नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक 23 जनवरी 2023 सोमवार शाम 3:00 बजे प्रारंभ हुआ जो लगभग 5:00 बजे तक चलता रहा बैठक के दौरान नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत हाटा नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल द्वारा डायरी और पेन का वितरण किया गया और उनका स्वागत किया गया, नगर पंचायत हाटा गठन के बाद पहला राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एक स्वर में लोगों की सहमति बनी, लोग उत्साहित दिखे।
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल एवं प्रभारी ईओ दिनेश दयाल लाल एवं उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया नगर पंचायत समिति की पहली बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षदों से कहा गया है सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं जिसे सर्वप्रथम निपटाया जाए, उन सभी की एक सूची तैयार कर अपने-अपने लेटर पैड पर, चेयरमैन को सौंपेंगे उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा में कार्य को संपन्न करवाने के लिए संसाधन की घोर कमी है।
जैसे जेसीबी मैजिक वाहन, ठेला आदि की खरीदारी होनी है, जिस पर सर्व सहमति से लोगों ने अपनी एक राय दी है, इसके साथ ही सभी घरों में बाल्टी एवं डस्टबिन का वितरण किया जाना है, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा में नाली की मुख्य समस्या है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाया जाएगा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।
बैठक के दौरान डिंपल जायसवाल मनीषा कुमारी सहित सभी वार्डों के वार्ड परिषद सहित नगर पंचायत हाटा कार्यालय के कर्मी राणा प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।