Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव के उपरांत वैसे सभी अभ्यार्थी जो चेयरमैन उप चेयरमैन एवं पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे थे, उक्त चुनाव से संबंधित व्यय विवरणी जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा कही गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, नगर पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत सभी अभ्यार्थियों को यह सूचना दी गई थी कि चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा कर दें, बार-बार हिदायत देने के बाद भी अभी लगभग 50 की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं।
जिनके द्वारा व्यय विवरणी प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं किया गया है, वैसे सभी अभ्यार्थियों को 2 दिनों का समय दिया गया है, बावजूद निर्धारित समयावधि में अगर व्यय विवरणी जमा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में चुनाव लड़ने से उन्हें वंचित करने एवं सरकारी सभी सुविधाओं से वंचित करने के लिए वरीय पदाधिकारी के पास इनके द्वारा अनुशंसा की जाएगी।
पर्यवेक्षकों के द्वारा जमा किया गया जातिगत गणना के प्रपत्र और नजरी नक्शा
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जातिगत गणना को लेकर चल रहे प्रथम फेज का कार्य संपन्न हो चुका है सभी पर्यवेक्षकों के द्वारा रिसीविंग सेल में नजरी नक्शा एवं प्रपत्र को जमा किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताएं गया जातिगत गणना का कार्य संपन्न हो गया है, सभी 404 प्रगणकों से पर्यवेक्षकों द्वारा नजरी नक्शा मकान अनुसूची एवं प्रगणक सार और पर्यवेक्षक सार 19 से लेकर 21 तारीख तक जमा करने का कार्य हुआ है, सभी पंचायतों से सभी प्रगणकों के द्वारा सभी संबंधित कागजातों को जमा करवाया गया है, इसके उपरांत नए निर्देश का इंतजार है प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा।