Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के पूर्व मुखिया व पति एवं दो पुत्र पर गांव के ही एक महिला सविता देवी पति राजेंद्र शर्मा के द्वारा मारपीट, अश्लील हरकत, छिनौती, तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में महिला सविता देवी ने बताया है पूर्व मुखिया बदामी देवी, मुखिया पति गोपाल यादव पिता रामजन्म यादव एवं मुखिया के पुत्र बादाम यादव एवं सुदामा यादव के द्वारा दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज किया जाने लगा उस दौरान गोपाल यादव गाली गलौज करते हुए महिला के बांह पकड़कर खींचने लगे, बगल में खड़े दोनों पुत्र बदाम यादव और सुदामा यादव मारपीट करने लगे उस दौरान मुखिया बदामी देवी के द्वारा भी मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में गले से सोने का मंगलसूत्र बादाम यादव के द्वारा छीन लिया गया।
जिसके बाद सभी लोग घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुस गए और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया बक्सा में रखा 5800 सौ रुपया नगद एवं सोने की चैन थी जिसे लोग अपने साथ लेकर चले गए, केस करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जाते-जाते, मुखिया पति गोपाल यादव के पुत्र सुदामा यादव द्वारा साड़ी खींच के निवस्त्र करने का भी प्रयास किया गया, चीखने चिल्लाने के दौरान मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया, जिसके बाद महिला के द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया महिला के साथ मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, घायल महिला का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।