Bihar | Kaimur | Chainpur: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के धोनी नगर वार्ड संख्या 6 में शुक्रवार की शाम एक एएनएम का शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान आशा कुमारी के रूप में की गई है, जो बखारी देवी उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा कुमारी रोहतास जिले की रहने वाली थीं और हाटा नगर पंचायत के धोनी मोहल्ले में निर्मला पाल के मकान में किराए पर रह रही थीं। शाम करीब 5:30 बजे किसी परिचित द्वारा जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा अंदर से बंद होने पर इसकी सूचना मकान मालिक और स्थानीय लोगों को दी गई। जब खिड़की से टॉर्च की रोशनी डालकर अंदर देखा गया तो कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे शव लटका हुआ दिखाई दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद चैनपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद ही बंद कमरे को खोला जाएगा। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वहीं मौके पर पहुंचे चैनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम आशा कुमारी की पोस्टिंग जून माह में विभाग द्वारा बखारी देवी उप स्वास्थ्य केंद्र में की गई थी। करीब 20 दिन पहले वह पटना प्रशिक्षण के लिए गई थीं और हाल ही में वापस लौटी थीं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतका अविवाहित थी और किसी युवक के साथ उसके प्रेम संबंध की चर्चा सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के बाद यह घटना घटी, हालांकि पुलिस ने इन अटकलों की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।



