Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के राशन डीलर दशमी राम के ऊपर संबंधित उपभोक्ताओं के द्वारा राशन कम देने का आरोप लगाया गया है, उपभोक्ताओं का कहना है जिन लोगों के घर के 5 नाम है उन लोगों को 1 महीने 50 किलो तो दूसरे महीने 40 किलो इस तरीके से राशन दिया जाता है, मौके पर मौजूद उपभोक्ता गुड्डू कुमार यादव, अनिता कुमारी, कुसुमा कुंवर, नबी रसूल अली, राजन कुमार जो सभी हाटा के निवासी हैं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर के माध्यम से लगातार मनमानी की जा रही है 1 महीने सही राशन दिया जाता है तो दूसरे महीने कहा जाता है कि आपका नाम कट गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह सिलसिला लगातार चल रहा है ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया कि जब राशन कार्ड से किसी व्यक्ति का नाम हट गया तो दूसरे महीने अपने आप कैसे जुड़ सकता है, और फिर उसके दूसरे महीने अपने आप हट कैसे जाएगा, ऐसा कैसे संभव हो सकता हैं, जबकि डीलर के द्वारा रजिस्टर पर 5 लोगों का नाम एंट्री किया जाता है और 4 लोगों का राशन दिया जाता है, जब उपभोक्ता रजिस्टर पर साइन नहीं करते हैं तो डीलर के द्वारा खुद से साइन कर लिया जाता है, पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही जाती है तो कहा जाता है कि जहां शिकायत करना है करो कोई फर्क नहीं पड़ता है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी राशन डीलर दसमी राम से लिए तो उनके द्वारा बताया गया, जिन लोगों को राशन कम दिया गया है उनके नाम कट चुके हैं, जब रजिस्टर पर सभी लोगों के नाम की एंट्री के बात पूछी गई तो उनके द्वारा कहा गया कि जितने लोगों का नाम राशन कार्ड पर रहेगा उतने लोगों का रजिस्टर में एंट्री करना होता है, इस तरह की कई दलीलें दी गई।
मामले से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया, अगर उपभोक्ताओं के द्वारा इस तरह के का आरोप लगाया जा रहा है तो जिन उपभोक्ताओं को यह समस्या है उनके उपभोक्ता नंबर से जांच कर लिया जाएगा कि आखिर उन्हें किस कारण से अनाज कम दिया जा रहा है अगर जानबूझकर राशन कम दिया जा रहा है तो डीलर के ऊपर कार्रवाई होगी।