Homeचैनपुरहाटा की समस्याओं पर चेयरमैन सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंत्री की...

हाटा की समस्याओं पर चेयरमैन सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंत्री की बैठक

Bihar: कैमूर जिले चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में बाधित विकास कार्य को लेकर गुरुवार हाटा के चेयरमैन रमेश जायसवाल उप चेयरमैन प्रदीप केसरी सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंत्री जमा खान की बैठक हुई, जिसमें चेयरमैन के द्वारा हाटा के विकास के लिए कई मांगे रखी गई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

NAYESUBAH

 

इस मामले में चेयरमैन रमेश जायसवाल का कहना है नगर पंचायत हाटा के गठन हुए 2 वर्ष से ऊपर का समय बीत गया, जबकि चुनाव बीते 7 माह से ऊपर हो गया है, शुरुआती दौर में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभार में थे, बेहतर तरीके से योजनाओं पर कार्य नहीं हो सका, साथ ही फंड की भी समस्या थी, जब फंड उपलब्ध हुआ और नए कार्यपालक पदाधिकारी की पदस्थापना हुई तो लोगों के बीच यह उम्मीद जागी कि नगर पंचायत का विकास प्रारंभ होगा मगर 2 महीने में ही कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला हो गया, दोबारा फिर से कार्यपालक पदाधिकारी प्रभार में है, नगर पंचायत का विकास बाधित है, लगातार उत्पन्न हो रही नगर पंचायत में समस्याओं को लेकर मंत्री जमा खान को आमंत्रित कर नगर पंचायत के समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए मांगे की गई है।

सौंपे गए मांग पत्र में नगर पंचायत हाटा में मुख्य नाला का निर्माण, हाटा में आजाद नगर तीन मोहानी से तिवई रोड तक रोड का निर्माण, उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ने आने जाने का रास्ता ना होने को लेकर रास्ता निर्माण करवाने का मांग, सतौना कब्रिस्तान में जाने के लिए रास्ता बनवाने की मांग, नल जल की समस्या पर पीएचईडी विभाग की मनमानी की शिकायत, पीआरडी विभाग का नगर पंचायत में ट्रांसफर ना होने की शिकायत, इसके साथ ही अभी तक नगर पंचायत हाटा में अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं करवाए जाने की शिकायत की गई है एवं तत्काल मांगों पर विचार करने के अनुरोध किए गए हैं।

वहीं मंत्री जमा खान ने बताया, नगर पंचायत हाटा के विकास के लिए चेयरमैन के माध्यम से एक मांग पत्र सौंपी गई है, जिसमें मुख्य रूप से नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण आदि की बात बताई गई है, जिस पर प्रमुखता के साथ कार्य किया जाएगा, मौके पर उप चेयरमैन प्रदीप केसरी, चांद जिला परिषद सदस्य मनी सिंह, चैनपुर जिला पार्षद दक्षिणी ब्लू मस्ताना, मंत्री प्रतिनिधि कैमूर मुन्ना गिरी, समाजसेवी सिंहासन जयसवाल, वार्ड पार्षद डिंपल जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों में रंजीत प्रसाद, तुलसी प्रसाद, राजू सेठ, अजीत श्रीवास्तव, बबलू जायसवाल, शंकर जयसवाल, सभी वार्ड पार्षद सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments