Homeचैनपुरहाटा उप सभापति सहित दो पक्षों में मारपीट 11 घायल

हाटा उप सभापति सहित दो पक्षों में मारपीट 11 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में शनिवार की रात नगर पंचायत हाटा के उप सभापति सहित दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है जिसमें प्रथम पक्ष से महिला सहित कुल सात लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग घायल है, सभी का इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

प्रथम पक्ष की तरफ से नगर पंचायत हाटा के उप सभापति प्रदीप कुमार केसरी की मां माधुरी कुंवर पति स्वर्गीय हरिद्वार साह ने थाने में दिए आवेदन में बताया है उनका पुत्र नगर पंचायत हाटा का उपसभापति है 12 अक्टूबर 2024 की शाम 8:30 मूर्ति विसर्जन के लिए एवं अन्य कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गए थे जिन्हें लौट के क्रम में कैलाश केसरी, अजय केसरी, मुन्ना केसरी, अनिल केसरी चारों के पिता स्वर्गीय विमल साह सहीत 16 लोग एवं कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा घेर कर पूर्व के विवाद को लेकर उपसभापति प्रदीप केसरी के साथ मारपीट की जाने लगी, बीच बचाव करने में महिला के पुत्र दिलीप केसरी एव अनूप कुमार, सरजीत यादव, अनिल केसरी एवं गुल्लू केसरी के साथ भी मारपीट की गई, जब यह खुद मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने लगी तो सभी लोगों द्वारा इनके साथ भी मारपीट की गई, मारपीट के क्रम में उपसभापति के गले से एवं दिलीप कुमार के गले से सोने का चैन राजन केसरी और पुनीत केसरी में छीन लिया।

वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में कार्तिक कुमार पिता कैलाश प्रसाद केसरी के द्वारा बताया गया है, हाटा आजाद चौक के समीप पवन केसरी, राजू केसरी, सचिन केसरी, रवि केशरी आदि खड़े थे तभी पूर्व के विवाद को लेकर हाटा नगर पंचायत के उपसभापति प्रदीप केसरी, दिलीप केसरी दोनों के पिता हरिद्वार केसरी, अनिल केसरी, सुनील केसरी, अंकित केसरी सहित 10 लोगों के द्वारा आकर अचानक हमला कर दिया गया और मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में पवन कुमार केसरी, रवि केसरी, राजू केसरी का सर फट गया, बीच बचाव करने पहुंचे सचिन केसरी के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई जाते-जाते रवि केसरी के गले से सोने का चेन एवं पवन कुमार केसरी के गले का सोने का लॉकेट भी लोगों ने छीन लिया थाने में शिकायत करने के बाद सभी लोग इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के पहुंचे हैं।

वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया आपसी विवाद को लेकर नगर पंचायत हाटा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें प्रथम पक्ष से 16 नामजद जबकि कुछ अज्ञात एवं दूसरे पक्ष से 10 नामजद के ऊपर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments