Homeबक्सरहाजत में खुदकुशी मामले में एसपी शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष, एसआई एवं...

हाजत में खुदकुशी मामले में एसपी शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष, एसआई एवं चौकीदार को किया निलंबित

Bihar: बक्सर जिले के सिमरी थाना हाजत में एक व्यक्ति द्वारा कथित खुदकुशी मामले में बक्सर एसपी शुभम आर्य के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्तव्य में लापरवाही को मानते हुए सिमरी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० प्रफुल्ल कुमार, ओ०डी० पदाधिकारी पु०अ०नि० सीताराम चौधरी, एवं चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  एसपी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक- 26.10.024 को संध्या समय करीब 17:30 बजे सा0-धनहाँ के नन्दबिहारी खरवार के द्वारा डायल-112 सिमरी पर इनके पुत्र राजेश प्रसाद खरवार द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट एवं गाली-गलौज करने के संबंध में सूचना दी गई थी। 
 NS Newsजिसके बाद डायल 112 की टीम वहाँ पहुँच राजेश प्रसाद खरवार को उनके पिता नन्दबिहारी खरवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र सिमरी लेकर गई एवं शराब जाँच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर थाना लाया गया। जहाँ नन्दबिहारी खरवार को सभी बातों से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु एक लिखित आवेदन लिया गया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसी दौरान हाजत में राजेश प्रसाद खरवार द्वारा अपने बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जिससे उनका दम घुटने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई। जिन्हें ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र सिमरी ले जाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहाँ उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा ऑक्सीजन लगाकर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। जहाँ पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा राजेश प्रसाद खरवार को मृत घोषित कर दिया गया। ऐसे में ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा हाजत नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके आरोप में पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा सिमरी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० प्रफुल्ल कुमार, ओ०डी० पदाधिकारी पु०अ०नि० सीताराम चौधरी, एवं चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments