Kaimur, चैनपुर: थाना क्षेत्र के मालिक सराय गांव में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विद्युत तार से निकली चिंगारी नीचे रखे पुआल पर गिर गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना में ग्राम निवासी विजयी यादव का पूरा पुआल जलकर खाक हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग सुबह 11 बजे अचानक एक तेज आवाज के साथ पुआल में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुआल के ऊपर से हाई टेंशन लाइन और साथ ही एलटी तार भी गुजरता है, लेकिन चिंगारी किस तार से निकली, इसे कोई देख नहीं पाया। आग लगते ही ग्रामीण बाल्टियों और पाइप की मदद से बुझाने में जुट गए।
इस बीच सूचना मिलते ही चैनपुर थाना एवं दमकल टीम मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों ने बताया कि पुआल के ठीक बगल में बनी फूस की झोपड़ी में पशु बंधे थे। आग लगने के बाद उन्हें समय रहते खोलकर बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
पीड़ित विजयी यादव ने बताया—
“यह पुआल पशुओं के चारे के लिए रखा गया था। आग में सब कुछ जल गया। अब पशुओं के चारे के लिए कुछ भी नहीं बचा है।”
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तारों की नियमित जाँच और आवश्यक मरम्मत करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



