Homeशिवहरहाईवे पर कार बाइक की टक्कर में बुआ भतीजे की मौत

हाईवे पर कार बाइक की टक्कर में बुआ भतीजे की मौत

Bihar: शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के अंतर्गत महनद पुल के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई जिसमें बुआ-भतीजे की मौत हो गई, इस घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए, वही कार चालक और सवार घटना के बाद फरार हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना निवासी दिनेश पंडित के पुत्र हेम नारायण पंडित और उसकी फुआ हिरम्मा थाना क्षेत्र के रूपवारा निवासी महेश पंडित की पत्नी संझा देवी रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि संझा देवी की मौत सदर अस्पताल शिवहर में इलाज के दौरान हो गयी जबकि हेमराज की मौत एसकेएमसीएच में ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मौके पहुंची पिपराही थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार हुंडई कार सीतामढ़ी से शिवहर की ओर जा रही थी जबकि अपनी बुआ के साथ बाइक पर सवार होकर हेमराज नारायण पंडित सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे इसी क्रम में हाईवे के महनद पुल के पास दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि कार भी सड़क किनारे पलटने से बच गई।

घटना के बाद कार सवार लोग और चालक भाग निकले, लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, इसी दौरान एंबुलेंस में रखने के दौरान संझा देवी की अस्पताल में मौत हो गई जबकि मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरना हेमराज ने दम तोड़ दिया, इस संबंध में पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, दोनों शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा, कार चालक का पता लगाया जा रहा है सूचना के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments