Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित जामा मस्जिद के समीप सोमवार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकारी भूमि पर बने मकान को चैनपुर RO के द्वारा हटाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी गली में हुए अतिक्रमण को लेकर चैनपुर के ही निवासी असगर खान के द्वारा न्यायालय में वाद मुमताज खान के ऊपर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया था सरकारी गली की भूमि पर मुमताज खान के द्वारा अतिक्रमण करते हुए कच्चे मकान का निर्माण कर लिया गया है, जिस कारण से गली की चौड़ाई कम हो गई है, आवागमन में काफी समस्याएं हो रही हैं आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।
उक्त मामले में हाईकोर्ट से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत लगभग 10 दिन पहले राजस्व पदाधिकारी की मौजूदगी में सरकारी गली में हुए अतिक्रमण की सरकारी अमिन से मापी करवाई गई थी, जिसके उपरांत 5 दिसंबर की तिथि को अतिक्रमण हटाने के लिए समय निर्धारित हुआ, निर्धारित समय पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर CO पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर अतिक्रमण किए गए भूमि की मापी के उपरांत अतिक्रमणकारी को खुद से अतिक्रमण हटा देने के लिए समय दिया गया, निर्धारित समय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण 5 दिसंबर की तिथि को अतिक्रमण हटवा दिया गया है, इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है, खाली करवाएं गए भूमि पर दोबारा फिर से अतिक्रमण ना करें, अतिक्रमण मुक्त कराए गए भुमी पर अगर दोबारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी।