Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसरेंव में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी का मामला सामने आया है, गोलीबारी और मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर से एक राइफल, एक दो नाली बंदूक जबकि एक देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए एक बाइक और एक बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक चांद थाना क्षेत्र के ग्राम हसरेंव में फकरु खान एवं कमरू खान दो सगे भाई हैं भूमि का बंटवारा दोनों भाइयों के बीच बराबर बराबर हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर सुबह के पहर गए थे, उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, और मारपीट शुरू हुई जिसमें गोलीबारी होने लगी जिसमें तालिब खान के बाएं हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गए, जिन्हें परिजनों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया।
जहां से बेहतर इलाज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं अन्य घायलों में नौघरा के निवासी अक्षय खान एवं बन्ने खान दोनों के पिता अलीम खान, दीवान फकरु खान पिता दीवान ताहिर हुसैन जो कि हसरेंव के निवासी हैं, वही मोहम्मद इरफान खान पिता शमशाद खान जो जबुरना गाजीपुर यूपी के निवासी हैं, घायल हुए हैं जिसमें बन्ने खां को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस सुरक्षा में उनका इलाज करवाया गया, वहीं तीन अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा बताया गया चांद थाना क्षेत्र के ग्राम हसरेंव में सुबह 10 बजे के करीब दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है जिसमें तालिब खान व्यक्ति घायल हो गए हैं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जो बन्ने है, चांद थाने में प्रथम पक्ष की तरफ से 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, छह अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, इस दुर्घटना में उपयोग किए जाने वाले तीन हथियार को भी बरामद किया गया है, इसमें 2 लाइसेंसी जबकि एक अवैध हथियार है, 14 राउंड गोली भी जब्त किया गया है, इसके साथ ही एक बोलेरो वाहन और एक बाइक जब्त की गई है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।