Homeचैनपुरहर हर महादेव से भक्तिमय बना अमांव कांवरियों ने चढ़ाया भोलेनाथ पर...

हर हर महादेव से भक्तिमय बना अमांव कांवरियों ने चढ़ाया भोलेनाथ पर जल

Bihar: कैमूर जिले में सावन के प्रथम सोमवारी पर सभी मंदिरों में सुबह के पहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए महिला पुरुष बच्चे सभी कतार में नजर आए, पूजा अर्चना को पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की जय जयकार और उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हर हर महादेव से भक्तिमय बना अमांव कांवरियों ने चढ़ाया भोलेनाथ पर जल
हर हर महादेव से भक्तिमय बना अमांव कांवरियों ने चढ़ाया भोलेनाथ पर जल

वहीं चैनपुर के ग्राम अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही कांवरियों की भीड़ जुटने लगी काफी संख्या में कांवरिया वाराणसी से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सुबह के पहर श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में पहुंचे और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया, जिसके बाद अन्य श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया।

आप सभी श्रद्धालुओं को बता दें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ महादेव जिसकी महिमा काफी दूर-दूर तक प्रचलित है भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए काफी दूर-दूर लोग पहुंचते हैं माना जाता है कि श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव से सच्चे मन से जिन श्रद्धालुओं के द्वारा भी जो इच्छाएं व्यक्त की गई हैं वह पूर्ण हुआ है जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है।

इसके साथ ही श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर की कुछ विशेष परंपराएं भी है जिसमें सावन की समाप्ति के बाद भादो माह के प्रथम सोमवारी को कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं जो वाराणसी से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव को गंगा जल चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments