Bihar: कैमूर जिले में देश के 79वां स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में विशेष उत्साह दिखा, सरकारी कार्यालय सहित सरकारी एवं निजी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी गई।
कैमूर जिले के भभुआ जगजीवन स्टेडियम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह कैमूर के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई, इसके उपरांत पुलिसकर्मियों का परेड निरीक्षण किया गया, इस मौके पर कैमूर डीएम सुनील कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!






वहीं चैनपुर प्रखंड के मुख्यालय में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण का कार्य प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के द्वारा किया गया, मौके पर, प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, सीओ बब्बन पाल, मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार, सहीत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे, जिसके उपरांत बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी के द्वारा, प्रखंड पशुपालन विभाग में डॉक्टर यशराज कुमार के द्वारा, चैनपुर सीएचसी में प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार सिंह के द्वारा, पीएनबी (आरएसईटीआई) में डायरेक्टर मनोज कुमार के द्वारा, पीएचईडी विभाग में जेई नेहा कुमारी के द्वारा एवं चैनपुर इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर मनोज मनोज कुमार, चैनपुर थाना में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई।
वहीं नगर पंचायत हाटा कार्यालय में धूमधाम से ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई, ध्वजारोहण का कार्य नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया, जबकि मौके पर नपं हाटा के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार केसरी, कार्यपालक पदाधिकारी शिवम कुमार सिंह अन्य लोगों में अर्जुन जायसवाल, डिंपल जायसवाल सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वही सरकारी एवं निजी विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे बच्चियों के द्वारा काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, वहीं चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित निजी विद्यालय डिवीजन सनबीम पब्लिक स्कूल एकेडमी में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे कई छोटे बच्चों के द्वारा भाग लिया गया डॉक्टर राकेश कुमार गिरी के द्वारा बताया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार का वितरण किया गया है एवं सभी बच्चों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई है, स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में काफी हर्षोल्लाह देखा गया जबकि गंगापुर मार्ग में स्थित निजी स्मरणं बाल विद्यालय में भी ध्वजारोहण का कार्य डायरेक्टर प्रधान भोला श्रीवास्तव के द्वारा संपन्न किया गया है, जहां छोटे बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे को सलामी दी गई, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी के द्वारा देश को आजाद करने में कितने वीर के द्वारा अपनी बलिदान दी गई है इसके विषय में विस्तार से बताते हुए बच्चों के बीच देशभक्ति जगाने का कार्य किया गया है।