Saturday, April 5, 2025
Homeबाँकाहरिहर चौधरी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला

हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला

Bihar: बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट पर छात्रों के दौरान जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया, बताया जा रहा कि छात्रों के ग्रुप में लाठी-डंडे से मजिस्ट्रेट की पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी अब इंटरनेट के मीडिया पर वायरल हो रहा है, पिटाई से मजिस्ट्रेट का पूरा चेहरा सूज गया है आंखों पर भी जख्म है, घायल मजिस्ट्रेट को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाराहाट थाना

बताया जा रहा है कि ड्यूटी पतरात अमरपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जयसवाल की ड्यूटी चौधरी इंटर कॉलेज में लगी हुई थी, सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद सभी छात्र फरार हो गए घटना के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया ग, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि हरिहर चौधरी परीक्षा केंद्र बाराहाट में द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद, परीक्षा केंद्र के सभी पुलिसकर्मी और शिक्षक वापस चले गए थे, इस दौरान एक शिक्षक और कर्मचारी ने फोन कर बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर 15 से 20 छात्र लाठी-डंडा लेकर खड़े हैं जब वहां पहुंचे तो द्वितीय पाली के परीक्षार्थी हाई स्कूल जयपुर कटोरिया के छात्र राजुल अंसारी अपने 15 दोस्तों के साथ खड़ा था, सभी ने मिलकर मजिस्ट्रेट को पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए, किसी तरह एम्बुलेंस को सूचना देकर मैंने अपना उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया, इलाज कराने के बाद सोमवार की रात को बाराहाट थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments