Thursday, April 24, 2025
Homeमुंगेरहरियाणा पुलिस के गिरफ्त से फरार आरोपित का रेलवे ट्रैक से शव...

हरियाणा पुलिस के गिरफ्त से फरार आरोपित का रेलवे ट्रैक से शव बरामद

Bihar: मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के चोरगांव निवासी मिथुन बिंद का शव भागलपुर – जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। शव की पहचान परिजनो ने उसके हाथ में बने टैटू से की है। वहीं मिथुन बिंद की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन हरियाणा पुलिस पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगा रहे है। मृतक की मां जया देवी , पिता रामानंद बिंद एवं पत्नी फूलन देवी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने मिथुन को 8 दिनों की रिमांड पर लेकर मुंगेर आयी थी। इस दौरान पुलिस ने मिथुन से मेरी बात करवाइए थी। जिसमें उन्होंने कहा कि हम असरगंज आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस 30 मार्च को यहां पहुंची थी किन्तु  हमलोगों को मिथुन से बात नहीं कराई गई। वहीं पुलिस मिथुन को लेकर घर भी आया था और पैसे और जमीन का पेपर मांग रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकिन्तु हमलोग इस मामले में कुछ नहीं जानते हैं और ना ही कोई जमीन हम लोगों के पास है। इसके बाद 31 मार्च को पता चला कि मिथुन होटल से भाग गया है। जब इतने पुलिस मिथुन के साथ थे तो वह कैसे भाग सकता है। परिवार वालों ने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझ कर हरियाणा पुलिस ने मिथुन को भगा दिया और मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि हमलोग मिथुन के हाथों पर बने टैटू से उसकी पहचान किए उसका पूरा चेचरा और सिर कुचल दिया गया था। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मेरे एक बेटे सोवित बिंद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।अब दो -दो बेटों के पत्नी और बच्चों को बोझ हम कैसे झेलंगे परिवार के लोगों ने सरकार से सहायता की मांग की है।
मृतक मिथुन की शादी करीब दस वर्ष पूर्व हो चुकी थी और उनके तीन पुत्र भी हैं। वहीं मौत की खबर आने के बाद पत्नी समेत पुरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

आपको बता दे की हरियाणा के अंबाला में सितंबर 2023 में कॉपरेटिव बैंक का लॉकर काटकर करीब 10 करोड़ रुपए के आभूषण की चोरी की घटना हुई थी। इसमें मुख्य आरोपी मिथुन बिंद का नाम सामने आया था।  इस मामले में मुंगेर के कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था जबकि जमीन के अंदर गड़े कुछ आभूषण भी बरामद किए गए थे। वहीं हरियाणा पुलिस आरोपी मिथुन को 8 दिनों की रिमांड लेकर मुंगेर पहुंची थी। जहां पुलिस न मिथुन बिंद की निशानदेही पर हवेली खड़गपुर थाना इलाके के मुज्जफरगंज से राहुल कुमार नामक स्वर्ण व्यवसाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस मिथुन को लेकर असरगंज थाना इलाके के एक होटल में रुकी थी जहां शौचालय जाने का बहाना बनाकर आरोपी मिथुन होटल के शौचालय में गया और वेंटीलेटर काटकर 31 मार्च की सुबह फरार हो गया। वहीं हरियाणा पुलिस ने मिथुन की फरारी के बाद असरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवा कर मिथुन की खोजबीन कर रही थी इसी बीच सोमवार की देर शाम उसका शव अकबरनगर स्टेशन के पास से बरामद हुआ। वहीं पुलिस के द्वरा भागलपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments