Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित विश्व विख्यात हरसू ब्रह्म धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, वहीं हरसू ब्रह्म मंदिर में दुर दराज से आने वाली श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट सुबह 6 बजे ही खोल दिया गया, उस समय से पूजा अर्चना प्रारंभ हुई जो देर शाम तक चलती रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हरसू ब्रह्म धाम न्यास समिति के कोषाध्यक्ष बद्री नाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया नवरात्रि को लेकर अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी सहित शौचालय आदि की व्यवस्थाएं मौजूद है, सुबह 6 बजे से ही आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन पूजन प्रारंभ कर दिया गया, हालांकि नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं रही, 2 हजार के करीब श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन पूजन किया गया है।
आपको बताते चलें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं के बीच काफी आस्था है, इस मंदिर में उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश एवं बिहार के सभी जिलों से काफी संख्या में नवरात्रि के पहर श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं श्रद्धालुओं में यह मान्यता है कि बाबा हरसू ब्रह्म के दरबार से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता है।
वहीं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया हरसू धाम में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो जिसे लेकर तीन पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।





















