Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर जिसे कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर 6 जनवरी 2022 की तिथि को चैनपुर सीओ सह मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा बंद करवा दिया गया था, जिसे स्थानीय पुजारियों के द्वारा चोरी चुपके खोलकर अलग-अलग राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को पूजा-अर्चना करवाई जा रही है ऐसी सूचना मिली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त सूचना पर तत्काल़ चैनपुर सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मौके पर आकर जांच पड़ताल की गई, बताया जा रहा है कि दो लोगों को पुलिस के द्वारा पकड़ा भी गया था जिसे डांट फटकार के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि इन्हें सूचना मिली थी कि मंदिर को खुलवा कर स्थानीय पुजारी बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को पूजा-अर्चना करवा रहे हैं, जबकि कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर मंदिर को बंद करवाया गया है।
- हाई कोर्ट ने 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं को किया खारिज
- युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारा गोली, दोनों की मौत
इसकी सूचना पर तत्काल यह थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे उस दौरान मंदिर का पट तो बंद पाया गया मगर दरवाजे के बाहर काफी मात्रा में लोगों के द्वारा पूजा किए जाने के साक्ष्य वहा पर पाए गए, काफी संख्या में माला फुल वहां पर पड़ी हुई थी, जहां इनके द्वारा फिर से सभी को निर्देशित किया गया है कि आगामी 21 जनवरी तक गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर बाहरी दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का पट बंद रहेगा मंदिर में पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी करेंगे।
- होली में जबरन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
- पुलिस एवं अपराधी के बिच हुए मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, घायल
इसके साथ ही मंदिर परिसर में वैसे सभी दुकानदार जिनके द्वारा फूल माला प्रसाद आदि का दुकान किया गया है, उन खुले हुए सभी दुकान के दुकानदारों को निर्देशित किया गया है 21 जनवरी तक सभी लोग अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इनके द्वारा दुबारा समय-समय पर फिर से मंदिर का निरीक्षण किया जाएगा।