Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित चर्चित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़ का लाभ उठाते हुए 2 महिलाओं के द्वारा यूपी से पूजा करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन खींचें का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के प्रथम दिन काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में दो महिलाएं ऐसी भी घुस गई जो यूपी से आई एक महिला के गले की चेन को खींच लिया, चेन खींचने के उपरांत भीड़ के कारण चेन नीचे जमीन पर गिर गई, जिस कारण उक्त श्रद्धालु महिला शोर मचाना शुरू कर दी और जमीन पर गिरे चेन को उठा लिया, तब तक स्थानीय अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा चेन खींचने वाली महिला को पकड़ लिया गया, तब तक उसकी दूसरी साथी भी पहुंच गई जिसे भी लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मंदिर के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी के द्वारा बताया गया चेन खींचने वाली महिलाओं को चैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया दिया गया है एवं महिला श्रद्धालुओं को चेन वापस कर दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दो महिलाओं को मंदिर समिति की तरफ से पुलिस को सौंपा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है जिसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।