Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम में हरसू ब्रह्म जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई है, जयंती समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, ज्यादातर लोग ऐसे थे जो किसी बाधा से ग्रसित थे, लोगों में यह मान्यता है कि हरसू ब्रह्म धाम में दैहिक दैविक और भौतिक तीनों बाधांओ का दमन होता है, रविवार 18 फरवरी की तिथि को जयंती समारोह के अवसर पर भारी संख्या में देश के कई राज्य उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विशेष जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एवं हरसू ब्रह्म न्यास समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल द्वारा बताया गया प्रत्येक वर्ष माघ शुक्ल नवमी के तिथि को हरसू ब्रह्म जयंती मनाई जाती है, जिसका मुख्य कारण है, संवत 1482 माघ शुक्ल नवमी को बाबा 21 दिन अनशन करके प्राण त्याग दिए थे और ब्रह्म रूप में स्थापित हो गए थे, यहां आत्मा संबंधित परेशानियां भौतिक बाधा आदि समाप्त हो जाती है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी आस्था है, दूर-दूर से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं यहां दैहिक दैविक और भौतिक तीनों बाधांओ का दमन होता है।
जिस दिन बाबा हरसू ब्रह्म प्राण त्याग कर ब्रह्म रूप में आए थे वह तिथि माघ शुक्ल नवमी थी, जिस कारण से प्रत्येक वर्ष इस तिथि को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस जयंती समारोह के अवसर पर लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन पूजन किया गया है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है, श्रद्धालुओं के लिए भक्ति संगीत का भी आयोजन हुआ है इसके साथ ही जो श्रद्धालु दूरदराज से पहुंचे हैं उनके लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
वहीं शाम के पहर विशेष पूजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्ग वंशी जो बाबा के लड़की के खानदान से हैं, उनके द्वारा विशेष पूजन करते हुए सिंगर और आरती आदि की गई है, इस मौके पर हरसू ब्रह्म बाबा के गुरु घराने के लोग भी पहुंचकर पूजा अर्चना किए हैं, रात के पर भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें इनामी ग्रामीण कलाकार कमल राज पूनम शर्मा प्रवीण सिंह हंसराज अजय पांडे अमृत कुसुम पांडे आदि कलाकारों के द्वारा हिस्सा लिया गया एवं भक्ति संगीत का जलवा भी खिल गया दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु पूरी रात भक्ति संगीत का आनंद लेते हुए बाबा हरसू ब्रह्म का आशीर्वाद प्राप्त किए, मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चैनपुर गुड्डू सिंह, सिरबीट मुखिया रामानंद पासवान, सहित काफी संख्या में स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।