Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित विश्व विख्यात हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में आगामी 10 फरवरी माध नवमी की तिथि को हरसू ब्रह्म जयंती मनाया जाना है, जिसकी तैयारियों को लेकर मंदिर के दान पेटी को कड़ी सुरक्षा के बीच खुलवा कर दानपात्र की राशि को गिनवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह सह हरसु ब्रह्म धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि आगामी 10 फरवरी को हरसू ब्रह्म जयंती समारोह है, इसके साथ ही मंदिर के तीसरे तल्ले पर निर्माण कार्य चल रहा है, इन सब जरूरतों को देखते हुए, मंदिर के दान पेटी को खुलवाया गया है।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
जिसके लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे एवं मंदिर समिति के अन्य लोगों की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग करवाते हुए दानपात्र के पैसों की गिनती हुई है, जिसमें कुल 7,33,810 रुपए दानपात्र से प्राप्त हुए हैं, जिसे सुरक्षित समिति के खाते में जमा करवाई जाएगी।

