Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगांव में भूमि विवाद को लेकर परिवार के ही 2 सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से 5 लोग घायल हो गए हैं, घायलों में एक की स्थिति अत्यंत गंभीर थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन्हें चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, घायलों में नारद राम एवं उनके पिता शंभू राम, श्याम बिहारी राम एवं उनकी पत्नी बुलाकी देवी और परमशीला देवी का नाम शामिल है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए नारद राम पिता शंभू राम के द्वारा बताया गया वह खेत की मेढ़ काटकर बना रहे थे उस दौरान रिश्ते में चाचा लगने वाले एवं परिवार के अन्य सदस्य में श्यामलाल राम, गोभी लाल राम, धनौनी देवी, पियौता देवी सभी ग्राम हरगांव के निवासी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मौके पर पहुंचाए गया और लाठी डंडा और कुदाल से नारद राम पर हमला कर दिया गया।
बीच-बचाव करने के लिए घायल सभी लोग पहुंच गए दूसरे पक्ष से मारपीट की जाने लगी जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है, जिसमें श्याम बिहारी राम का सिर फटा है और गंभीर रूप से जख्मी है।