Homeपटनाहम पार्टी के कई नेताओं ने ग्रहण किया जन सुराज पार्टी की...

हम पार्टी के कई नेताओं ने ग्रहण किया जन सुराज पार्टी की सदस्यता

जीतनराम मांझी की पार्टी केवल परिवार और रिश्तेदार तक सिमट कर रह गई है।

Bihar: पटना, रविवार को गया जिले से आए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के कई नेताओं के द्वारा जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली गई है। जिनका स्वागत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पीला गमछा ओढ़ाकर किया गया। हम पार्टी के नेताओ का कहना है की जीतनराम मांझी की पार्टी केवल परिवार और रिश्तेदार तक सिमट कर रह गई है। जिन नेताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है उसमे हम पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजेश्वर मांझी, राष्ट्रीय महासचिव रही डा. शशि यादव, प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी, प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिंह, प्रदेश युवा सचिव सुनील चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी एवं गणेश मांझी का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस मौके पर डा. शशि यादव ने कहा कि बिहार बदल रहा है, अब तक हम लोग दूसरे के बेटे-बेटी और बहू को मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बनाने के लिए काम करते आए हैं किन्तु अब हम लोग अपने बच्चों का भविष्य बदलने के लिए काम करेंगे। वही राजेश्वर मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर की विचारधारा गरीबों के लिए है। बिहार अभी बदलाव की ओर बढ़ रहा है। इसलिए हम लोग प्रशांत जी के साथ चलने के लिए आगे आए हैं। आगे उन्होंने कहा की मैं मांझी जी को पितातुल्य मानता हूं। उन्हें कई बार कहा भी कि पार्टी भटक गई है। पार्टी के लोग अब पूंजीपतियों के साथ हैं, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।

 

इसलिए हम लोगों ने सामूहिक तौर पर त्यागपत्र दे दिया। लक्ष्मण मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर की विचारधारा युवाओं के विकास के लिए है। जन सुराज पार्टी पहली पार्टी है, जो बिहार के बच्चों का पलायन रोकने और उन्हें आगे बढ़ाने की बात कर रही है। वही हम पार्टी का मतलब अब जीतन राम मांझी, संतोष मांझी, ज्योति मांझी ही है। पार्वती देवी ने कहा कि हम लोग मांझी का रवैया देखकर बहुत निराश हो गए हैं। उनको अब मात्र अपना परिवार दिख रहा है। इसलिए अब प्रशांत किशोर के साथ रहना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments