Saturday, April 5, 2025
Homeमधुबनीहथियार लैस डकैतों ने घर में डाला डाका, दहशत के उद्देश्य से...

हथियार लैस डकैतों ने घर में डाला डाका, दहशत के उद्देश्य से फायरिंग

Bihar: मधुबनी जिले के देवधा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमियांपट्टी गांव में मंगलवार की रात डकैतों ने किसान के घर में डकैती घटना को अंजाम दिया और गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक दर्जन सभी डकैतों ने बम फोड़ते हुए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की, पीड़ित किसान शरद कुमार ठाकुर उर्फ बटोही बाबू के घर डकैती की घटना को डकैतों ने अंजाम दिया है, डकैत देवधा थाना पुलिस के सामने ही बम फोड़ते हुए भागने में सफल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डकैतों के हमला से जख्मी हजारी कामत

डकैतों ने शरद कुमार की पत्नी मंजू देवी को कब्जे में लेते हुए मारपीट कर घर के सभी कमरों का चाबी, गोदरेज, ट्रंक आदि का ताला तोड़ते हुए आभूषण नकदी, मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान लूटकर बम फोड़ते हुए भाग खड़ा हुए शरद कुमार ठाकुर डकैतों के हमले से बचने के लिए छत से कूदकर भागते हुई अपनी जान बचाई, डकैत जाते समय बगल में स्थित वीणा ठाकुर के मैनेजर हजारी कामत को खंती से सर पर वार करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया, ग्रामीणों द्वारा गांव में डकैती होने की सूचना देवधा थाना पुलिस को दी गई। ‌

देवधा थाना पुलिस के सामने डकैतों ने बम फोड़ते हुए भागने में सफल रहा, डकैतों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए पांच बम फोड़ते हुए दो तीन राउंड फायरिंग भी की, एक बम ग्रामीण मिहिर कुमार मिश्र के सामने भी फेंका जिसमे वह बाल-बाल बच गया, डकैत शरद कुमार ठाकुर के पांच घर का ताला तोड़ते हुए लगभग पांच लाख रुपए का आभूषण, मोबाइल, नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया, डकैत मंजू देवी के कान, नाक एवं गले भी आभूषण भी मारपीट कर छिनते हुए एक कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद बारी बारी से सभी घर का ताला तोड़ते हुए समान लूट लिया और जाते समय पड़ोसी वीणा ठाकुर के मेन गेट का ताला तोड़ते हुए उनके मैनेजर हजारी कामत को खंती से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया, मौके पर देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे, घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर आर के भानु, डीएसपी विप्लव कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments