Bihar: कैमूर जिले में हथियार लहराते हुए दबंगई का एक मामला सामने आया है, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है एवं दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं, मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरची की बताई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले को लेकर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बुधवार की शाम प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरची में भैंस चराने के विवाद के दौरान अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर लालू यादव पिता अलियार राम को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से एक 315 बोर का देसी एकनाली अवैध बंदूक बरामद किया गया है।
जबकि उनकी निशानदेही पर ग्राम मरची से ही श्याम सुंदर यादव पिता स्वर्गीय बब्बन यादव के बैठकानुमा घर से एक और 315 बोर का देसी एकनाली बंदूक बरामद किया गया है, दोनों बंदूकों के कागजात मांगने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उक्त बंदूक इनके द्वारा कहां से लाई गई है जिसकी पूछताछ की जा रही है।
आगे जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया दरअसल जिस मैदान में भैंस चराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जानकारी मिली है, उस मैदान पर गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा अपना हक जमाते हुए हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा था, ताकि अन्य कोई उसमे मवेशी न चरा पाए, गिरफ्तार व्यक्ति से अन्य और पूछताछ जारी है, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।