Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोगो की पिटाई से युवक जख्मी हो गया था जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया, गिरफ्तार युवक की पहचान खराठ गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र कौशल यादव के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि कौशल यादव हथियार के बल पर अमरपुर गांव के एक व्यक्ति घर में घुसकर लड़की के साथ गलत करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान परिवार के लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं युवक का कहना है कि जो उस पर आरोप लगाए जा रहे हो बिल्कुल बेबुनियाद है वह कामकाज करते हैं हमें हथियार देकर हमें फंसाने की कोशिश की गई है, इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां से युवक गिरफ्तार कर लिया गया है युवक के पास से हथियार बरामद किया गया है लोग द्वारा युवक की पिटाई की थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।