Homevaishaliहथियार और पांच लाख रुपये के साथ आरोपित गिरफ्तार, एयरपोर्ट थाना और...

हथियार और पांच लाख रुपये के साथ आरोपित गिरफ्तार, एयरपोर्ट थाना और सराय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

हाजीपुर में हथियार और पांच लाख रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार, पटना एयरपोर्ट केस से जुड़ा मामला

हाजीपुर (बिहार): पटना एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सराय थाना की मदद से शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधी गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से तीन हथियारनुमा वस्तुएं और नकद पांच लाख दो हजार रुपये बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने आरोपित संतोष कुमार शर्मा (पिता-धर्मदेव ठाकुर) को गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद सामानों में एक सिल्वर रंग का पिस्टल जैसा हथियार, एक काले रंग का राइफल जैसा हथियार, और एक देसी बंदूक (एयर गन) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि ये असली हैं या आर्टिफिशियल। साथ ही नकदी को भी जब्त कर उसके स्रोत की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

छापेमारी की पूरी कहानी

सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार शाम गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एयरपोर्ट थाना कांड संख्या 229/25 के नामजद आरोपित शिवम कुमार (संतोष का बेटा) के घर पर छापेमारी की जानी है। एयरपोर्ट थाना के पुलिस पदाधिकारी राज विद्यार्थी की अगुवाई में टीम गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही संतोष कुमार भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

घर की तलाशी में तीनों हथियार बरामद हुए। पुलिस के अनुसार काले रंग का राइफलनुमा हथियार प्लास्टिक से ढका हुआ था और उसमें प्लास्टिक का बेल्ट लगा था। सिल्वर रंग का पिस्टल जैसा हथियार “Made in China” अंकित था, हालांकि उसमें मैगजीन नहीं थी। तीसरा हथियार एक देशी बंदूक (एयर गन) निकला। इसके अलावा संतोष के बिछावन पर रखे एक प्लास्टिक बैग से पांच लाख दो हजार रुपये बरामद हुए, जिस पर मुस्कान रेस्टोरेंट, एनएच-22, सराय, वैशाली लिखा हुआ था।

पूछताछ में संतोष ने दावा किया कि उसका बेटा शिवम इंडियन नेवी में नौकरी करता है और वही हथियार घर पर रखकर गया था। नकदी के स्रोत को लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पहले ही पटना एयरपोर्ट से हो चुकी है शिवम की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर से पुलिस ने शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से गृह मंत्रालय का फर्जी आई-कार्ड, मोबाइल में पाकिस्तानी झंडा, कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की तस्वीरें और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए थे।

इसके अलावा उसके पास से मिलिट्री ग्रीन रंग का बैग, दो मोबाइल, परफ्यूम, मेडिकल पाउच, मोटरसाइकिल की चाबी और विभिन्न संगठनों के नाम से बनाए गए कई फर्जी पहचान पत्र मिले थे, जिनमें इंडियन मुजाहिद्दीन जम्मू-कश्मीर का उल्लेख भी शामिल था।

पूछताछ में शिवम ने पुलिस को बताया था कि फर्जी आई-कार्ड उसके घर पर बनाए जाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments