Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर रात की है गुरुवार की सुबह ड्राइवर को होश आने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली, ड्राइवर छोटू लाल बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव निवासी फोकन यादव का पुत्र है वही खलासी गौरव कुमार भी उसी गांव के कुंदन यादव का पुत्र है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
ड्राइवर ने बताया कि कोलकाता से धारा कंपनी की 21 टन रिफाइंड तेल लेकर वह नवादा जा रहा था नवादा में गोला रोड में तेल उतारना था, इसी बीच घाटी में प्रवेश करते ही दूसरे ट्रक से अपराधियों ने ओवरटेक का रास्ता रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने खलासी और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया और अपने ट्रक पर बैठा लिया इस दौरान अपराधियों ने मारपीट भी की, इसके बाद क्या हुआ यह पता नहीं, रात में तकरीबन 1 बजे गश्ती दल की नजर उन पर पड़ी और दोनों को बेहोशी की हालत में पाया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”48″ order=”desc”]
इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है दोनों को पूरी तरह होश आने के बाद जानकारी जुटाई जाएगी, घटनास्थल साफ नहीं हो सका है चुकी घाटी में झारखंड के कोडरमा जिले की सीमा है इसलिए घटना को कहां अंजाम दिया गया फिलहाल पता नहीं चल सका है हालांकि दोनों को रजौली सीमा से ही बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है, वही अपराधी 6-7 की संख्या में बताए जा रहे हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]