Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसएसपी आनंद कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सेल के सदस्यों के साथ पुलिस की विशेष टीम गठित कर रखी थी बीते दो दिनों से तिलकपुर दियारा से सटे नवगछिया के नारायणपुर दियारा में उसके टिके रहने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया वरना दियारा में बात-बात पर गोलीबारी कर देने वाला मंटू इतनी आसानी से गिरफ्तार नहीं हो पाता, छापेमारी के क्रम में आदत के अनुरूप मंटू हथियार झटके से निकाल कर गोलियां दाग भागने का प्रयास किया लेकिन चौतरफा घेराबंदी में मौजूद पुलिस टीम उसे संभलने का मौका ही नहीं दिया।
पुलिस टीम उससे सख्ती से पूछताछ कर गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी और राइफल, सेमी, कारबाइन आदि बरामद कराने के लिए छापेमारी कर रही है, पुलिस उसके संरक्षकों का पता कर रही है ताकि उनके विरुद्ध् भी कार्रवाई की जा सके उसकी गिरफ्तारी से दियारा के किसान बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं बात 2007 की है किसान शंकर यादव की इसलिए मंटू अपने साथियों के साथ दियारा में गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी कि उसने मंटू के रंगदारी के फरमान को ठुकराते हुए अपनी जमीन दूसरे को दे दी थी ताकि रंगदारी नहीं देना पड़े बस इस अपराधी ने दियारा में शंकर को मौत की नींद सुला दी थी।
15 अगस्त 2022 को किसान कमलेश्वरी यादव को इसलिए गोली मार दी थी कि उन्होंने दियारा में अपनी जमीन की फसल सुरक्षित उगाने के एवज में 25 हजार रुपये की रंगदारी मंटू को देने से इनकार कर दिया था, मंटू के गिराेह में फाटक यादव, मिथुन यादव, लालू यादव, कारे यादव उर्फ रिक्का उर्फ रीते, मुकेश यादव, प्रमोद यादव, काको यादव, दिलखुश, रोहन समेत एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं जो दियारा के किसानों की जमीन पर सुरक्षित फसल उगाने के एवज में रंगदारी, मछली का शिकारमाही करने वालों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।