Bihar: गया जिले के अतरी के राजद विधायक अजय यादव के भाई एवं 50 हजार के इनामी अपराधी विवेक यादव उर्फ विवेकानंद को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे की विवेक यादव के पिता राजेंद्र यादव एवं माता स्व. कुंती देवी भी राजद से विधायक रह चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार
वर्ष 2013 में अतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बथानी बाजार में जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या कर दी गई थी। जिनके हत्या का आरोप तत्कालीन विधायक स्वर्गीय कुंती देवी, पुत्र सहित अन्य पर लगाया गया था। जिसके बाद इस मामले में स्वर्गीय कुंती यादव को आजीवन कारावास की सजा हो गई थी। वही सजा काटने के दौरान कुंती यादव की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जंहा इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]
वही विवेक यादव के पिता राजेंद्र यादव अभी जेल में है और हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं। इस संबंध मे गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विवेक यादव के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। पिछले 11 वर्षों से वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह जिले के खिजरसराय बाजार के पास आया हुआ है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर विवेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]
Post Views: 336
Related