Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बीते 22 मार्च 2023 की तिथि को ग्राम कोईंदी के निवासी कमलेश सिंह के कुएं से बरामद शव के मामले में चैनपुर थाने में दर्ज पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के फरार तीन आरोपियों के घर पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी नोटिस चस्पा किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि ग्राम कोईंदी के निवासी कमलेश सिंह 16 मार्च 2023 की तिथि से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कमलेश सिंह की पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में दर्ज करवाई गई थी तभी 22 मार्च 2023 की तिथि को गांव के ही कुएं से कमलेश सिंह का शव बरामद हुआ था, मामले में चैनपुर थाने में मृतका की पत्नी के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, उसी मामले में फरार आरोपियों के घर न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा चस्पा किया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया अजीत यादव पिता रामधीन यादव ग्राम रामगढ़ एवं अजीत यादव पिता बचाऊ यादव व पंकज यादव पिता गोरख नाथ यादव दोनों ग्राम धरहरा के निवासी के घर न्यायालय द्वारा जारी नोटिस चस्पा किया गया है, निर्धारित समय अवधि तक अगर आरोपितों के द्वारा भभुआ न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो, न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी दो आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है।