Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद मोड़ के समीप 4 दिन पहले हुई है एक हत्या के मामले में एक आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया है, आत्मसमर्पण किए आरोपी की पहचान अमित कुमार राम पिता राजू राम ग्राम फकराबाद के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको याद दिलाते चलें कि 3 जनवरी 2025 की रात अमित कुमार राम का बर्थ-डे था, जिसमें नाच पार्टी का कार्यक्रम था, उक्त नाच पार्टी में नौशाद अंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी जो कि चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़हरिया के निवासी हैं उन्हें बुलाया गया था नाच प्रोग्राम के दौरान डांसर के साथ नौशाद अंसारी द्वारा छेड़खानी को लेकर नौशाद अंसारी एवं प्यारे लाल बिंद उर्फ नेता के बीच विवाद हो गया था, इस मामले को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई, बाद में नौशाद अंसारी के द्वारा फकराबाद तीन मुहानी के समीप प्यारे लाल बिंद को पीटने का प्लान किया गया, जहां झगड़ा के दौरान प्यारेलाल बिंद के द्वारा नौशाद अंसारी को गोली मार देने के बाद सामने आई थी।
इस मामले को लेकर मृतक के पिता निजामुद्दीन अंसारी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए चार लोगों के विरुद्ध नामजद जबकि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें विशाल कुमार एवं लालू राम की गिरफ्तारी हो चुकी है, तीसरा आरोपी अमित कुमार के द्वारा भभुआ न्यायालय में बुधवार की दोपहर आत्म समर्पण कर दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है, और दवाब बनाया जा रहा है उसी क्रम में अमित कुमार द्वारा बुधवार न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया गया है, प्यारेलाल बिंद के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।