Homeरोहतासहत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

अभिषेक पांडे, रिंटू पांडे और उनके पिता टूना पांडे पहले से ही आपराधिक चरित्र के हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं।

Bihar: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसरी–दिजरा पुल के पास बीते 17 नवंबर को हुए हत्याकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश रौशन ने बताया कि सुधीर कुमार की हत्या गोली मारकर की गई थी एवं हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल इस रंजिश की शुरुआत उस समय हुई जब अभिषेक पांडे का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभिषेक को संदेह था कि वीडियो फैलाने में सुधीर और उसके साथियों का हाथ है। इसी बात का प्रतिशोध लेने के लिए अभिषेक, रिंटू और उनके साथियों ने सुधीर और उसके सहयोगियों को पहले अगवा कर उनकी पिटाई की थी तथा अपमानित करने के लिए नग्न कर वीडियो भी वायरल कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अभिषेक पांडे, रिंटू पांडे और उनके पिता टूना पांडे पहले से ही आपराधिक चरित्र के हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं। इसी गिरोह पर दिनारा में एक कोचिंग संचालक शिक्षक पर फायरिंग करने का भी आरोप है, जिसमें शिक्षक बाल-बाल बच गए थे। उस घटना में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त की थी, जबकि अभिषेक पांडे फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि सुधीर की हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments