Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की गई, संबंधित आरोपित 9 माह से फरार चल रहा है।
आपको बताते चलें कि 4 मार्च 2023 की रात चंदन राजभर पिता सीरी राजभर अपने तीन दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश से 21 किलो ब्रान लेकर रामगढ़ लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में गुजर रही एक ट्रैक्टर जो रामगढ़ जा रही थी को रुकवा कर बाइक पर लदे ब्रान को रामगढ़ तक ले चलने की गुजारिश की गई थी, जिस पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा कहा गया कि वह रामगढ़ नहीं जा रहा है, बाइक चालक चंदन वहीं पर रूककर पेशाब करने लगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके कुछ देर बाद जब वह बाइक से दोबारा गांव की ओर बढ़े तो देखा कि ट्रैक्टर गांव की तरफ ही जा रही है जिसके बाद ट्रैक्टर को रुकवा कर चंदन राजभर के द्वारा ट्रैक्टर चालक से कहा जाने लगा कि एक बोरी गांव तक ले चलने को लेकर झूठ क्यों बोले कि रामगढ़ नहीं जा रहे हैं, इसी बात को लेकर विवाद हुआ तभी रामगढ़ गांव के अजीत यादव एक मोटरसाइकिल से पहुंचे उनके साथ मध्यम यादव एवं पंकज यादव भी सवार थे जो धरहरा के निवासी हैं, चंदन राजभर को गाली गलौज करते हुए उस पर गोली चल दिए गोली सीने में लगी थी, जिस कारण से इलाज के दौरान चंदन राजभर की मौत हो गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया हत्या के मामले में अजीत यादव पिता स्वर्गीय रामधीन यादव के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है मामले में अजीत यादव लंबे समय से फरार चल रहे थे जिसमें अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अजीत यादव के घर न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।