Tuesday, April 29, 2025
Homeचैनपुरहत्या के मामले में फरार आरोपित महिला के घर कुर्की का इश्तेहार...

हत्या के मामले में फरार आरोपित महिला के घर कुर्की का इश्तेहार चस्पा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोदीपुर बिसौलिया में हत्या के मामले में फरार चल रही एक महिला के घर पुलिस के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी कुर्की जब्ती का इश्तेहार डुगडुगी बजवाते हुए चस्पा किया गया है एवं इश्तेहार पढ़कर स्थानीय लोगों को सुनाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बताते चलें कि 7 फरवरी 2023 की तिथि को खेत पटवन के दौरान मारपीट की घटना घटित हुई थी जिसमें गांव के ही चंदा देवी पति भरत बिंद, राज कुमार बिंद राजा राम बिंद रामचंद्र बिंद एवं देवेंद्र बिंद चालों के पिता भरत बिंद सहित अन्य लोगों के द्वारा सुराहु बिंद की 65 वर्षीय पत्नी रामावती देवी के साथ जमकर मारपीट की गई थी, लोहे का रॉड से सर पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई थी।

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, लोदीपुर में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई थी, मामले में कुल 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, राजा राम की पत्नी सविता देवी लंबे समय से फरार चल रही है।

जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर गिरफ्तारी नहीं हो सकी, मामले में न्यायालय द्वारा जारी कुर्की जब्ती इश्तेहार आरोपित के घर चस्पा किया गया है एवं इश्तेहार को लोगों के बीच पढ़कर सुनाया भी गया है, निर्धारित समय अवधि तक अगर आरोपित के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments