Homeचैनपुरहत्या के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी, एसपी से...

हत्या के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी, एसपी से लगाई गुहार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में 12 नवंबर की तिथि को लगभग एक दर्जन लोगों के द्वारा एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर की गई हत्या के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आरोपियों के द्वारा अब परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिस कारण से पूरा परिवार दहशत में है, परिजन कैमूर एसपी राकेश कुमार के पास आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए आवेदन में ग्राम मदुरना के निवासी रामप्यारे सिंह पिता स्वर्गीय दसई सिंह के द्वारा बताया गया है, इनके पोते पंकज कुमार और गांव की एक लड़की शादी की नियत से घर छोड़ कर चले गए, उस मामले में लड़की के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार के माता एवं पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, सभी लोग जेल में है, जिसके बाद से लगातार घर के अन्य सदस्यों को लड़की पक्ष की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

12 नवंबर की तिथि को पंकज कुमार के चचेरे भाई, राहुल कुमार सिंह जिनकी उम्र लगभग 16 वर्ष थी, खेत से लौट रहे थे, लड़की के परिजन सुभाष सिंह, शरीफ सिंह सहित लगभग एक दर्जन लोगों के द्वारा लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई, इस मामले में रामप्यारे सिंह के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई, मारपीट के दौरान लड़की पक्ष वालों के द्वारा राहुल सिंह का मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 86778 93458 को छीन लिया था, अब उसी मोबाइल से अब प्रतिदिन लड़की पक्ष वालों द्वारा व्हाट्सएप फोन और मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसके साथ ही लड़की पक्ष के द्वारा लाठी डंडा और लोहे की रॉड लेकर गांव में घुमा जा रहा है, जैसे ही उन लोगों की नजर इन लोगों पर पड़ रही है लोग जान से मारने की नियत से खदेड़ने लग रहे हैं, पूरा परिवार दहशत में है, दहशत के कारण आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगाई गई है।

इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए रामप्यारे सिंह के द्वारा बताया गया कि लड़की पक्ष के तरफ से वैसे सभी अभियुक्त जिनके द्वारा राहुल सिंह की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर की गई थी, उन लोगों के पास मृतक राहुल कुमार का मोबाइल है, उसी मोबाइल से लगातार धमकी दिया जा रहा है कि अभी कम से कम 3 लोगों की और हत्या की जाएगी, इस कारण से पूरा परिवार दहशत में है, खेती का समय है पूरा परिवार मजदूरी के कार्य से जुड़े हैं, लगातार मिल रही धमकी कारण पूरा परिवार डरा हुआ है, घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के कारण सभी लोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि नामजद अभियुक्तों में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है जल्द ही शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments