Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को भभुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सूअरा नदी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। बाद में उसकी पहचान भभुआ वार्ड संख्या-15, दक्षिण मोहल्ला निवासी मोहित मल्लाह के रूप में की गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र लाल बाबू मल्लाह द्वारा भभुआ थाना में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच के दौरान इस कांड में शामिल एक आरोपी रामबचन मल्लाह को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अनुसंधान के क्रम में रामबचन मल्लाह से पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी पारस बिंद का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी पारस बिंद भभुआ क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ के निर्देश पर भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूअरा नदी के उस पार से आरोपी पारस बिंद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सभी लोग एक साथ मछली मारने का काम करते थे। इसी दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मोहित मल्लाह की हत्या कर दी गई थी।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पारस बिंद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



