Friday, May 2, 2025
Homeचैनपुरहत्या कर शव जला देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हत्या कर शव जला देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहभूजैना में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीराम राम पिता स्वर्गीय वासुदेव राम के रूप में हुई है जो ग्राम डीहभूजैना के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

ज्ञात हो की 9 अप्रैल 2025 की तिथि को ग्राम डीह भूजैना के निवासी चंदा कुमारी पति वीरेंद्र राम की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई, ऐसा आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में ग्राम इसिया के निवासी राजकुमार राम पिता दुलेश्वर राम के द्वारा आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था, दहेज को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था 9 अप्रैल 2025 को विवाहिता की ससुराल लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई इसकी सूचना उसी गांव के एक आदमी से इन्हें प्राप्त हुआ, जब मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों के द्वारा जंगल में ले जाकर शव को जला रहे थें, इन्हें देखकर सभी लोग मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद इनके द्वारा थाने को सूचना दी गई थी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी आठ लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्राम राम को गिरफ्तार कर लिया गया था, अन्य लोग फरार कर रहे थे, छापेमारी के क्रम में गुरुवार की सुबह श्रीराम राम को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments